एफएनएन, सीतापुर : जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने तहसील महोली और मिश्रिख में कमेटी का गठन किया। सीतापुर जिले के सेहुआपुर में हकीम ज़हीर अहमद साहब के सरपरस्ती में मस्जिद बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ज़िला अध्यक्ष मस्त हफीज़ रहमानी और नगर अध्यक्ष डॉ मुफ्ती मुहम्मद वसीम नदवी ने भाग लिया। उप जिला सचिव मौलाना मतीन मजा़हरी, उपाध्यक्ष मौलाना हिसामुद्दीन साहब क़ासमी, शहरी इकाई के उपाध्यक्ष मौलाना जमाल अहमद क़ासमी, मास्टर वसीउल हक और मास्टर शाहिद उस्मानी उपस्थित रहे।
कमेटी में अध्यक्ष मौलाना अज़ीज़ वारिस नदवी, उपाध्यक्ष हकीम मुशीर अहमद मजा़हरी, हकीम जलील अहमद क़ासमी, मौलाना मोइनुद्दीन मज़ाहरी मौलाना, मोइनुल हक़ नदवी, हाफिज तालिब, सचिव मौलाना जुबैर नदवी उप सचिव डॉ मौलाना नफीस अहमद नदवी, कोषाध्यक्ष हाफिज़ अतीक़ साहब, सदस्य हकीम अनीस अहमद, क़ारी सालिम, मोहम्मद नोमान बांदवी, मौलाना सलीम बांदवी, मौलाना हारून मज़ाहरी, मौलाना ख़ालिद का़समी, मौलाना जावेद नदवी, को बनाया गया। इस अवसर पर मौलाना मोइनुल हक़ नदवी ने क़ुरान ए पाक की तिलावत से कार्यक्रम की शुरुआत की, और नात ए पाक मुहम्मद आसिम ने पढ़ी और निज़ामत मुफ्ती मुहम्मद वसीम नदवी ने किया। इस कार्यक्रम में महोली एवं मिश्रिख तहसील के उल्मा व आवाम ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस मौके पर वृक्षारोपड़ भी किया गया।