पूर्व महापौर स्वर्गीय कुँवर सुभाष पटेल को भी दी गई श्रद्धांजलि, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऐबरन कुमार ने साझा किए प्रेरक संस्मरण
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। कुर्मि क्षत्रिय सभा के तत्वावधान में रविवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पावन जयंती के समापन पर मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में चयनित स्वजातीय मेधावी युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सभी मेधावी युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पटेल जयंती की सार्थकता तभी है जब हम भारत रत्न पटेलजी के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करें। अति विशेष अतिथि अर्बन कोआपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार ने कहा कि हम सबको अपने समाज के लोगों के सामाजिक उत्थान के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। सभी सम्मानित मेधावी युवाओं को बधाई भी दी। इससे पहले 80 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर चर्चा की। पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार ने कहा कि विराट व्यक्तित्व के धनी सरदार पटेल केवल कुर्मि समाज के ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर के सर्वमान्य नेता थे। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने अपने पिता पूर्व नगर प्रमुख स्वर्गीय कुंवर सुभाष पटेल की स्मृतियों को ताजा किया एवं उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एबरन कुमार गंगवार ने भी प्रेरक संस्मरण साझा किए। बरेली कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रशांत पटेल ने भी सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।
वक्ताओं में राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक लाल बहादुर गंगवार, कानपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. चंद्रभान सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख शेरगढ़ भूपेंद्र कुर्मी, सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर पुरुषोत्तम सिंह, माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक वीरेंद्र गंगवार, सरदार पटेल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक डॉ. हरिशंकर गंगवार आदि ने भी सरदार पटेल के जीवनादर्शों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रघुवीर सिंह एवं अध्यक्षता एडवोकेट कृष्णपाल सेन गंगवार ने की।