
एफएनएन, किच्छा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस क्रम में विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस पर्व को मनाया गया।

इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रभारी विश्व हिंदू महासंघ मुकेश कुमार राठौर ने ध्वजारोहणकर उपस्थित लोगों को संबोधित किया संबोधन के दौरान मुकेश ने कहा कि आजादी शब्द मात्र नहीं इस शब्द को हासिल करने के लिए भगत सिंह सुखदेव राजगुरु चंद्रशेखर आजाद महात्मा गांधी सहित अनेक देशभक्ति को अपने प्राणों को देश पर न्योछावर करना पड़ा तब जाकर इस शब्द के सही मायने सकारात्मक रूप से हमें मिल पाए उन्होंने आजादी के लिए बलिदान देने वालों को याद किया और उन्हें नमन किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुकेश कुमार राठौर, नगर अध्यक्ष रवि अरोड़ा, सुमित गुप्ता, आकाश सक्सेना, नरेंद्र ठाकुर, कुंदन पटेल, बबीता शर्मा, सुमन राघव, सुनीता राठौर, कमलेश आदि थे।
