Thursday, September 4, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeMpशादी के नाम पर दो तलाकशुदा महिलाओं के साथ रेप और निवेश...

शादी के नाम पर दो तलाकशुदा महिलाओं के साथ रेप और निवेश के नाम पर दोनों से करीब 85 लाख रुपये ठग लिए

एफएनएन, भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में शादी के नाम पर दो तलाकशुदा महिलाओं के साथ रेप और ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि एक शातिर युवक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उनसे नजदीकियां बढ़ाईं और फिर शादी का झांसा देकर उनका शारीरिक शोषण किया। आरोपी की पत्नी ने इन घटनाओं के वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए और बिजनेस में निवेश के नाम पर दोनों से करीब 85 लाख रुपये ठग लिए।

पहली पीड़िता ने किया खुलासा

अवधपुरी क्षेत्र में रहने वाली 34 वर्षीय महिला, जो प्राइवेट बैंक में क्लर्क है, ने पुलिस को बताया कि तलाक के बाद उसने शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाई थी। वहीं उसकी मुलाकात अविनाश प्रजापति नाम के व्यक्ति से हुई। अविनाश ने खुद को तलाकशुदा और स्टील कारोबार का मालिक बताते हुए भरोसा जीत लिया। उसने बताया कि वह छत्तीसगढ़ में “धनलक्ष्मी” नाम की फैक्ट्री चलाता है।

कुछ मुलाकातों के बाद अविनाश ने महिला को अपने बागसेवनिया के प्रतीक नगर स्थित घर बुलाया। घर में मौजूद महिला को उसने अपनी मां बताया, जो वास्तव में उसकी पत्नी चंद्रिका थी। नजदीकियां बढ़ने के बाद अविनाश ने महिला का शारीरिक शोषण किया, जबकि पत्नी चुपचाप पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करती रही।

पैसे और जेवर ठगने का खेल

आरोपी ने पीड़िता को बिजनेस में निवेश करने के लिए तैयार कर लिया, यह कहकर कि शादी के बाद वह बिजनेस में पार्टनर बन जाएगी। महिला ने अपनी बचत और लोन मिलाकर करीब 40 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के जेवर अविनाश को सौंप दिए। रकम हाथ में आते ही आरोपी का व्यवहार बदल गया। शादी से इंकार करने और वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर महिला डिप्रेशन में चली गई और आत्महत्या की कोशिश भी की। परिवार के समझाने के बाद उसने हिम्मत जुटाई और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

दूसरी महिला भी आई जाल में

इसी तरह की साजिश में अशोका गार्डन में रहने वाली एक ब्यूटीशियन भी फंस गई। उसे भी शादी का भरोसा दिलाया गया और करीब 40 लाख रुपये हड़प लिए गए। जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसे भी ब्लैकमेल किया गया। इसके बाद दूसरी पीड़िता ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस जांच जारी

पुलिस का कहना है कि दोनों पीड़िताओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपती पहले भी ऐसी वारदातें कर चुके हैं, और अन्य पीड़िताओं के आगे आने की भी संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments