एफएनएन, रुद्रपुर : किसान आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सुखचैन सिंह खालसा की याद में जिला पंचायत की ओर से स्वर्गीय सुखचैन सिंह खालसा द्वार और डामरीकरण रोड की नीव किसान नेता और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रभारी बलजिंदर सिंह मान ने रखी। इस मौके पर क्षेत्र के कई किसान मौजूद थे। उन्होंने जिला पंचायत की सराहना की और इस कार्य को सराहा।
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और पंचायती राज मंत्री के प्रतिनिधि सुरेश गंगवार से फोन पर वार्ता की और एक स्वर्गीय किसान की याद में द्वार और डामरीकरण रोड की नीव रखे जाने को सराहनीय पहल बताया। टिकैत ने कहा कि जिला पंचायत ने किसानों के समर्थन में आगे आते हुए अच्छा फर्ज निभाया है। सुरेश गंगवार के अनुसार टिकैत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भी अगर किसानों का साथ दें तो किसान उनके साथ हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों सुखचैन सिंह खालसा का निधन हो गया था औऱ उसके बाद जिला पंचायत ने उनकी याद में यह कदम उठाया।