- मासिक अपराध गोष्ठी में दलीप सिंह कुंवर ने दिए दिशा निर्देश
एफएनएन, रुद्रपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि यदि जनपद में अवैध खनन की सूचना मिलती है तो संबंधित थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना अध्यक्षों की अपराध गोष्ठी ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुलिस समाज को सुरक्षा, शान्ति व समाज में व्यापत बुराइयों को समाप्त करने के साथ- साथ जनता की शिकायतो के शीघ्र निस्तारण के लिए बनी है, ऐसे में पुलिस अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से करे। जनता की शिकायतों का निवारण हो। गरीब, असहाय, पीडित जो भी थाने में आए, उसे सुरक्षा व न्याय दे। कहा, किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाएगा। जनपद में जिस थाना क्षेत्र में खनन पट्टे स्वीकृत है. यदि खनन कार्य शासन के निर्देशो के नियमानुसार नहीं चल रहा है तो उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मादक पदार्थो व अवैध, कच्ची व नकली शराब बनाने व बेचने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बाहरी संदिग्धों का सत्यापन करने को भी कहा। कोविड -19 के दृष्टिगत सभी थानाध्यक्षो को कोरोना महामारी से बचते हुए अपने कार्यो को करने व पुलिस लाइन से सेनेटाईजर, मास्क व आवश्यक सामग्री प्राप्त करने हेतु आदेशित किया गया। 2020 की समाप्ति से पूर्व लम्बित विवेचनाओं / जांचो का गुण – दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने को कहा। लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रो का गंभीरता से तथ्यों का अवलोकन करते हुए निर्धारित समयावधि में निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। किसान आन्दोलन में दिल्ली सीमा पर प्रतिभाग करने जा रहे किसानो को रोकने व कोविड-19 के दृष्टिगत समझाने का प्रयास करने को कहा। इसके साथ ही थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सुबह 9 बजे से 11 बजे व शाम 4 बजे से 8 बजे तक अपने – अपने क्षेत्रान्तर्गत चेकिग/ यातायात व्यवस्था करें।