Wednesday, July 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशपति ने पत्नी और 2 बेटियों की हत्याकर खुद लगाई फांसी

पति ने पत्नी और 2 बेटियों की हत्याकर खुद लगाई फांसी

एफएनएन, उन्नाव: उन्नाव में पति ने पत्नी और 2 मासूम बेटियों की हत्या कर दी। फिर बेड पर बैठकर काफी देर तक रोया। इसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गया। वारदात का पता उस वक्त चला, जब सोमवार को भाई उसे बुलाने आया। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

उसने खिड़की से झांककर देखा तो बरामदे में उसके भाई की लाश फंदे से लटक रही थी। उसने आसपास के लोगों और पुलिस को बुलाया। दरवाजा खोला गया तो कमरे में बेड पर पत्नी और दोनों बेटियों के शव पड़े थे, बरामदे में पति की लाश फंदे से लटकी थी।

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, शवों पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि पति ने पत्नी और बेटियों की गला दबाकर हत्या की।

14 साल पहले हुई थी शादी, ट्रैक्टर एजेंसी पर काम करता था

घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के साहब खेड़ा गांव की है। यहां 35 साल का अमित यादव, पत्नी गीता (30) और दो बेटियां खुशी (10) और निधि (6) के साथ रहता था। खुशी कक्षा तीन में पढ़ती थी और निधि ने अभी स्कूल जाना शुरू किया है।2011 में अमित की शादी रायबरेली के परसानी गांव की रहने वाली गीता से हुई थी। अमित लोहचा कस्बे में ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था।

गांव वालों का कहना है- अमित कुछ समय से तनाव में था। उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब थी। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। कुछ दिन से पत्नी दोनों बेटियों के साथ मायके रायबरेली में थी। रविवार को अमित ससुराल गया था और वहां से पत्नी बच्चों को लेकर आया था।

भाई अजीत ने बताया- अमित पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। पांच साल पहले सभी भाई अलग हो गए। अलग-अलग घर बनवाकर रहने लगे। रविवार रात को 3 भाई और पिता रायबरेली के ठाकुरद्वारा में बुआ की बेटी की शादी में गए थे। अमित और संदीप गांव में ही थे। सुबह पता चला कि अमित ने पत्नी, बेटियों की हत्या कर जान दे दी है। मृतका की मां गीता ने बताया कि कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

अमित के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई रील्स और खुशमिजाज वीडियो मिले हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान हैं कि इतना हंसमुख दिखने वाला इंसान इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकता है। वहीं, अमित की मां दीपरानी ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से घर से बाहर थीं और उन्हें अंदाजा नहीं था कि जब वह लौटेंगी तो अपने बेटे, बहू और नातिनों को मृत अवस्था में देखेंगी। घटना के बाद से वह सदमे में हैं और बार-बार रो-रोकर बेसुध हो जा रही हैं।

पुलिस निकलवा रही कॉल डिटेल

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमित ने पहले अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। युवक के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है। उसकी कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments