Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडथलीसैंण में भारी बारिश से कई मकानों को पहुंची क्षति, तीन पुलिया...

थलीसैंण में भारी बारिश से कई मकानों को पहुंची क्षति, तीन पुलिया हुई ध्वस्त, डीएम ने मदद का दिया भरोसा

एफएनएन, श्रीनगर: पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र में बीते दिनों भारी बारिश के कारण चौथन पट्टी को खासा नुकसान पहुंचा है. यहां चौथान पट्टी के जैंती डांग, जैंती चक और मगरों में बारिश के कारण 10 घरों में मलबा घुस गया. जबकि 6 मवेशियों की इस दौरान मौत भी हो गई. बारिश के कारण गांव को जोड़ने वाली सड़क ही ढह गई. ऐसे में एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम अन्य सड़क के जरिए आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंच रही है. डीएम पौड़ी डॉक्टर आशीष चौहान ने बताया कि बारिश के कारण जिले में 33 मार्ग लैंडस्लाइड से बाधित हुए हैं. जिसमें 6 स्टेट हाईवे शामिल हैं, बाधित मार्गों को यातायात के लिए सुचारू किया जा रहा है.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

जनपद में अतिवृष्टि होने से थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत चौथान पट्टी में जगह-जगह में मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया और कई घरों में मलबा घुस गया. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को जल्द सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. वहीं घटनास्थल पर एसडीआरएफ व राजस्व विभाग की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है. आपदा कंट्रोल रूम से जानकारी के अनुसार चौथान पट्टी के जैंती डांग, जैंती चक व मगरों गांव में अतिवृष्टि होने से कही घरों में पानी व मलबा भर गया. जहां एसडीआरएफ व राजस्व विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटी है.

अतिवृष्टि से जैंती चक गांव में तीन पुलिया क्षतिग्रस्त, आठ आवासीय मकानों में भूस्खलन से क्षति पहुंची है. जबकि जैंती डांग गांव में स्थानीय संपर्क मार्ग को जोड़ने वाले चार डाट पुलिया क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसके अलावा पैदल रास्ते व पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशाला के अंदर मलबे से दबकर हुई गाय व बकरियों की मौत का मुआवजा पीड़ित परिवारों को समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को कहा कि जहां-जहां मोटर मार्ग अवरुद्ध हुए हैं. उन्हें तत्काल सुचारू करना सुनिश्चित करें.

पढ़ें- मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, ईओ ने भेजा 25 लाख का मानहानि का नोटिस

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments