एफएनएन, रुद्रपुर : नारायणा हॉस्पिटल गुरुग्राम एवं अरोरा हार्ट हॉस्पिटल द्वारा हृदय से संबंधित स्वास्थ्य कैंप का आयोजन श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा रुद्रपुर में किया गया। इस आयोजन में हृदय रोगों से बचाव व जागरूकता हेतु परामर्श के साथ रोगियों की जांच भी की गई।
आजकल हृदय रोगों से ग्रसित होने के कई कारण है जैसे- अनियमित जीवनशैली, व्यायाम की कमी, पोषण युक्त आहार का सेवन न करना, जंकफूड, फास्टफूड का अधिक सेवन व तनाव इत्यादि कारणों के चलते हृदय संबंधी रोगों के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं और इसी को लेकर चिंता जताते हुए नारायणा हॉस्पिटल गुरुग्राम एवं अरोरा हार्ट हॉस्पिटल द्वारा हृदय से संबंधित स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में नि:शुल्क बीपी , शुगर, ईसीजी, वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन द्वारा परामर्श दिया गया | इस शिविर में 150 लोगो ने अपना जांच करवाया |
डॉ रचित सक्सेना के अनुसार, पश्चिमी दुनिया के लोगों की तुलना में, भारतीय नागरिकों में अनुवांशिकी समस्याओं के कारण दिल से संबंधित बिमारियों का खतरा अधिक रहता है। इसके अलावा आज के आधुनिक दौर का युवा मद्यपान, तंबाकू के सेवन जैसी आदतों के ग्रसित है जिसके परिणामस्वरूप अधिकतर भारतीय युवाओं में हृदय से संबंधित मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। हृदय संबंधी रोगों के सफल इलाज हेतु यदि प्रारंभिक स्टेज पर ही जांच आवश्यक है जिससे रोगी एक सफल उपचार प्राप्त हो सके। यदि आपको किसी भी प्रकार के हृदय से संबंधित समस्या है, सांस लेने में दिक्कत है, सीने में अचानक दर्द की शिकायत है या फिर अन्य प्रकार की कोई भी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
डॉ जितेश अरोड़ा ने बताया कि आज कल लोगों में धूम्रपान, शराब का सेवन व अनियमित जीवन के कारण हृदय संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। लोग तनाव, अनियमित जीवनशैली और व्यायाम की कमी के कारण कई प्रकार की हृदय सम्बंधित समस्याओं से ग्रसित होते हैं।
हृदय संबंधित बीमारियों को कंट्रोल में करने के लिए आपको अच्छा आहार, व्यायाम व तनाव रहित जीवन शैली को अपने और हृदय संबंधित समस्याओं के लक्षणों पर ध्यान रखें यदि आपको सांस लेने में दिक्कत है, सीने में अचानक दर्द होना, जबड़े में दर्द होना, अचानक बहुत ज्यादा पसीना आ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, जिनकी उम्र 40 से 50 साल से ऊपर है वह नियमित डॉक्टर से अपनी जांच करवाते रहें और सावधानी बरतें।