
एफएनएन, यमुनानगर: प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग का धुआं 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुराना सहारनपुर रोड पर सत्संग भवन के समीप स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कोई भी इसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। फैक्ट्री में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर भी काम नहीं कर रहे थे, जिससे आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई।

