Thursday, August 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeHariyanaHaryana: सत्संग भवन के समीप प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों...

Haryana: सत्संग भवन के समीप प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपये के नुकसान की आशंका

एफएनएन, यमुनानगर: प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग का धुआं 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुराना सहारनपुर रोड पर सत्संग भवन के समीप स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कोई भी इसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। फैक्ट्री में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर भी काम नहीं कर रहे थे, जिससे आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई।

आग का धुआं 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया, और इससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। सौभाग्यवश, सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति की जांच कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यदि आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments