Monday, July 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहलद्वानी में बेकाबू पिकअप डांस कर रहे बरातियों पर जा चढ़ी, एक...

हलद्वानी में बेकाबू पिकअप डांस कर रहे बरातियों पर जा चढ़ी, एक की मौत, नौ घायल

एफएनएन, हल्द्वानीः हलद्वानी में पंचायतघर के पास रामपुर रोड पर तेज रफ्तार पिकअप ने डांस कर रहे बरातियों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक बराती की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। घायलों में एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गन्ना सेंटर निवासी व्यवसायी अमित उप्रेती की शादी देवलचौड़ निवासी युवती से हो रही है। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे बराती गन्ना सेंटर से आकर पंचायत घर के पास डांस कर रहे थे। इसी समय हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही पिकअप ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय बरातियों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दस से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला।

डेंटिस्ट था मृतक आर्यन

आनन फानन में घायल बरातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान बराती आर्यन (23) निवासी संजय नगर मेरठ (यूपी) की मौत हो गई। आर्यन ने बीडीएस (दंत चिकित्सक का कोर्स) किया था। घायलों में हल्द्वानी की हेमा जोशी (30), दूल्हे के चाचा आनंद उप्रेती (58), मेरठ निवासी सोमी पांडे (21), अंश (22) लवली (35) पत्नी पिंटू, बाबी (24) समेत नौ बराती शामिल हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। गंभीर रूप से घायल युवक अंश को आवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। टीपीनगर चौकी के उपनिरीक्षक संजय बोरा ने बताया कि पिकअप चालक की तलाश चल रही है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments