Wednesday, August 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहल्द्वानी : बनभूलपुरा में इमरजेंसी सेवाएं चालू, स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल स्टोर...

हल्द्वानी : बनभूलपुरा में इमरजेंसी सेवाएं चालू, स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल स्टोर खुले

एफएनएन, हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी है, लेकिन जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के शहरी क्षेत्र को राहत देते हुए कर्फ्यू हटा लिया है. जबकि, कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में नैनीताल डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर आवश्यक सेवाएं चालू कर दी गई हैं. मेडिकल स्टोर खोल दिए गए हैं. साथ ही बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी चालू कर दिया गया है.

बता दें कि बीती 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बने अवैध मस्जिद और नमाज स्थल हटाने के दौरान हुए विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मामले ने हिंसा का रूप ले लिया. ऐसे में तनाव को देखते हुए हल्द्वानी में कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. जिसके चलते लोग घरों में कैद हो गए. अब जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है. जबकि, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी है.

वहीं, नैनीताल रोड से लगे बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी दुकानें अभी भी बंद है यानी हल्द्वानी का आधा शहर अभी भी बंद है. जबकि, जिला प्रशासन ने आधी शहर की दुकानों को खोलने के निर्देश दे दिए हैं. जिसके बाद लोग खरीदारी के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा लोग सब्जियों की दुकानों पर दिख रहे हैं. इस दौरान पुलिस की ओर से चेतावनी भी दी जा रही थी कि नैनीताल रोड के पूरब की तरफ कोई भी दुकानदार, ठेला, रेहड़ी नहीं लगाएंगे. जबकि, नैनीताल रोड के पश्चिम तरफ की सभी प्रकार की दुकान खुलेंगे, लेकिन दुकानों पर ज्यादा भीडभाड़ नहीं की जाए.

Curfew in Banbhoolpura

तीन दिन बाद दुकान खुलने के बाद दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है. सबसे ज्यादा ठेला और रेहड़ी लगाने वालों पर असर पड़ा है. दुकानदारों का कहना है कि तीन दिनों तक उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था. दुकान खुलने से अब उनको राहत मिली है. वहीं, खरीदारों की मानें तो तीन दिनों तक घरों में कैद थे. शहर में कर्फ्यू हटाने के बाद सब्जी और राशन लेने दुकानों पर पहुंचे हैं. उधर, पुलिस ने किसी भी तरह का कोई भड़काऊ बयानबाजी और विवादित फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर न डालने की बात कही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments