एफएनएन, हल्द्वानी: हल्द्वानी के गौलापार स्थित सीतापुर में हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला। 55 वर्षीय पार्वती देवी मक्के के खेत में काम करने गई इस दौरान हाथी मक्के के खेत में था, अचानक जंगली हाथी ने उस महिला पर हमला बोल दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना आज सुबह सोमवार 6 जुलाई की है। महिला का नाम पार्वती है। उसके पति वन विभाग में कार्यरत रह चुके है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहंुची।
वन विभाग की लापरवाही हादसे का कारण
सूत्रांे के अनुसार सीतापुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार हाथी दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण कई बार वन विभाग के अधिकारियों से जंगली जानवरों से बचाने की गुहार लगा चुके हैं। गांव में वनकर्मियों को तैनात करने की मांग की गई। बावजूद वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर दिया, जिसका नतीजा ये हुआ कि एक महिला को हाथी ने मार डाला।