एफएनएन, देहरादून : केंद्रीय जीएसटी आयुक्त कार्यालय भी उत्तराखंड में टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कस रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक टीम ने प्रदेश में 71 मामलों में लगभग 322 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। इसमें 287 करोड़ की वसूली की जा चुकी है।
सीजीएसटी आयुक्त दीपांकर ऐरन ने बताया कि टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों और फर्मों की लगातार निगरानी की जा रही है। टैक्स से बचने और फर्जी तरीके से बिल बना कर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेने के लिए फर्जी कंपनियों का पंजीकरण किया जा रहा है।
ऐसी कंपनियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश में 71 मामलों में 322 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। इसमें विभाग ने 287 करोड़ की वसूली कर ली है। आयुक्त ने बताया कि केंद्रीय जीएसटी अधिनियम के तहत धारा 132 (1) के तहत जीएसटी चोरी करने पर पांच साल तक जेल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।