Saturday, December 20, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीभाजपा मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन...

भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का भव्य स्वागत

एफएनएन, नई दिल्ली : दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का भव्य स्वागत किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने नबीन का स्वागत किया.

इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे नितिन नबीन का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यहां भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नबीन का स्वागत किया. वहीं, नितिन नबीन को बधाई देने और उनका स्वागत करने वाले बीजेपी ऑफिस में बैनर लगाए गए हैं.

भाजपा मुख्यालय में उनके भव्य स्वागत की तैयारियां चल रही हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं. नितिन नबीन के स्वागत कार्यक्रम में पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इसके बाद वह अपना कार्यभार संभाल लेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की जगह लेंगे, जो जनवरी 2020 से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

भाजपा संसदीय बोर्ड ने रविवार को नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने को मंजूरी दी थी. इसके बाद पार्टी ने एक बयान जारी कर उनके नाम की घोषणा की. राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की कमान सौंपे जाने के बाद नितिन नबीन ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक कार्यकर्ता पर भरोसा किया है. पार्टी में हमेशा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया है. वह पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि पार्टी का नेतृत्व करने में कोई चुनौती नहीं है.

45 साल के नितिन नबीन पटना की बांकीपुर सीट से विधायक हैं और नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में वह लगातार पांचवीं बार निर्वाचित हुए. वह भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं. नितिन नबीन अब तक बीजेपी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं. वह न सिर्फ बिहार से, बल्कि पूर्वी भारत से भी पहले भाजपा अध्यक्ष हैं.

नरेंद्र नगर में लॉ कालेज के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। इसके लिए डागर में जमीन मिली है लेकिन उत्तराखंड में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को लेकर अब भी असमंजस बना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर में लॉ कालेज की घोषणा की थी। श्री कंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में अक्तूबर 2021 में इसकी घोषणा की गई।

वन मंत्री सुबोध उनियाल के मुताबिक लॉ कॉलेज के लिए डागर में भूमि का चयन कर लिया गया है। कॉलेज के लिए मानक के अनुरूप जमीन मिल चुकी है। वित्त से लॉ कालेज के प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही नए साल में लॉ कालेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, उत्तराखंड में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना को लेकर अब भी असमंजस बना है।

एक साथ बने राज्य छत्तीसगढ़ में वर्ष 2003 और झारखंड में 2010 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बन चुकी है, लेकिन उत्तराखंड में इसके लिए भूमि की तलाश ही अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। हालांकि, रानीपोखरी के लिस्ट्राबाद गांव में मार्च 2019 में इसका शिलान्यास किया गया था। विभागीय अधिकारी बता रहे हैं, इसका संपर्क मार्ग ठीक नहीं है। बताया गया कि इसे पहले नैनीताल में बनना था, लेकिन वहां भी इसके लिए जमीन नहीं मिली।

सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पहले पटना में एएनआई से बात करते हुए नितिन नबीन ने बिहार और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के समर्थन और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बांकीपुर के लोगों ने उनकी तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, “मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है. उनके आशीर्वाद से ही यह सब हो रहा है.”

नबीन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और समर्थन से अपनी जिम्मेदारी को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा, “मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और केंद्रीय नेतृत्व में सभी को यह अवसर देने के लिए दिल से बधाई देता हूं. मुझे प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिला है, और उन्होंने जो मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान किया है, मैं उसे और आगे बढ़ाऊंगा.”

दिल्ली रवाना होने से पहले, नितिन नबीन ने पटना के महावीर मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया और उसके बाद अपने पिता, दिवंगत भाजपा नेता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments