एफएनएन, देहरादून : वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए बंगलूरू में आयोजित रोड शो में 4,600 करोड़ के निवेश पर करार हुआ है। इसमें सेमी कंडक्टर निर्माण, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण, डेयरी फार्मिंग, स्वास्थ्य, पर्यटन, वैकल्पिक ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों में 18 कंपनियां प्रदेश में निवेश करेंगी।
शनिवार को बंगलूरू रोड शो में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और रेखा आर्य की मौजूदगी में निवेशकों के साथ एमओयू किया गया। इसमें भारत सेमी कंडक्टर सोसाइटी राज्य में सेमी कंडक्टर का निर्माण करेगी, जबकि हेज प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड ऑटो कंपोनेंट प्लांट, रेडवुड ग्रुप पर्यटन क्षेत्र में रिजॉर्ट, केईसी एग्रीटेक वैकल्पिक ऊर्जा में निवेश करेगी।
इस मौके पर सचिव शैलेश बगौली, डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, डॉ. पंकज कुमार पांडे, चेयरमैन सीआईआई कर्नाटक विजय कृष्णन वेंकटेशन, आईटीसी लिमिटेड के उपाध्यक्ष नील किंग्सटन जेसपर, चेयरमैन रॉयल आर्किड होटल चंदर बलजी मौजूद थे।
- इन कंपनियों से एमओयू
- औद्योगिक हब के रूप में पहचान बना रहा उत्तराखंड