एफएनएन, रुद्रपुर: हरिद्वार सिडकुल के रीजनल मैनेजर गिरधर रावत को सस्पेंड कर दिया गया है। लोहड़ी के दिन दीप गंगा सोसाइटी में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में उन्हें यह सजा खुद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी है। हालाकि गिरधर रावत ने मामला बढ़ने के बाद माफीनामा भी लिखकर दिया था, लेकिन इस प्रकरण की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सरकार तक पहुंच गया। मंत्री गणेश जोशी के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने सिडकुल के एमडी रोहित मीणा से बात की और गिरधर रावत की गलती पर उन्हें सजा देनी को कहा।
गणेश जोशी ने कहा कि उन्हें पता लगा है कि गिरधर रावत ने पहले ही माफीनामा लिख दिया है लेकिन उन्होंने पद की गरिमा को तार तार किया है और पुष्कर सिंह धामी की सरकार में यह सब नहीं चलेगा। आपको बताते चलें कि गिरधर रावत ने शराब की नशे में दीप गंगा सोसाइटी के लोगों को धमकाया था और खुद को सिडकुल का मालिक भी बताया था। इस मामले कार्रवाई के बाद सिडकुल के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।