Friday, November 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडगुरुकुल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयंती

गुरुकुल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयंती

एफएनएन, किच्छा: आज गुरुकुल, किच्छा में गांधी जयंती का पावन राष्ट्रीय पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय पपनेजा, अध्यक्ष विध्यालय प्रबंध समिति ने ध्वजारोहण किया एवं सभी विद्यार्थियों को गांधी जी के गौरवशाली इतिहास के विषय में संबोधित किया। इसके पश्चात् एनसीसी कैडेट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । सामूहिक राष्ट्रगान के बाद एनसीसी कैडेट्स द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें स्वतंत्रता के लिए संघर्ष और उसके बाद भारत के स्वर्णिम विकास की झलक प्रतुत की। इसके पश्चात सभी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सभी ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली और एक गुरवांवित राजभक्त की तरह देश की प्रगति में अपना योगदान देने की शपथ ली ।

इससे पूर्व विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा आवास विकास स्थित गांधी पार्क में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पार्क की साफ सफाई कूड़ा एकत्रित कर कर गांधी जी की स्थापित प्रतिमा की ढुलाई और उसके आसपास के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर चमन भाटिया, प्रधानाचार्या सुरभि रस्तोगी, एडमिनिस्ट्रेटर वाणी भाटिया, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अवधेश कुमार,सोनम खुराना और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments