Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडगजब : उधमसिंह नगर में 68 थाना प्रभारी व कोई भी एसएसपी...

गजब : उधमसिंह नगर में 68 थाना प्रभारी व कोई भी एसएसपी नहीं पूरा कर सके न्यनूतम कार्यकाल

  • सूचना अधिकार के अन्तर्गत नदीम उद्दीन को उपलब्ध सूचना से खुलासा

एफएनएन, काशीपुर : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुधार के तौर पर पुलिस अधिनियम 2007 में शामिल धारा 28 में जिले के प्रभारी (एसएसपी) की पदावधि दो वर्ष तथा थाने में प्रभारी के रूप में तैनात पुलिस अधिकारी की पदावधि एक वर्ष है लेकिन पुलिस एक्ट लागू होने के बाद उधमसिंह नगर जिले में कोई भी एसएसपी तथा पिछले 4 वर्षों में 68 थाना प्रभारी/कोतवाल यह अवधि पूर्ण नहीं कर सके हैं।काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर कार्यालय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के कार्यकाल व पुलिस एक्ट के अन्तर्गत न्यनूतम कार्यालय से पहले हटाये गए थाना प्रभारियों की सूचना मांगी थी। लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक ने 2016 से न्यूनतम अवधि से पहले हटाए गए थाना प्रभारियोें की सूचना अपने पत्रांक 391 के साथ उपलब्ध करा दी। नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार न्यूनतम कार्यकाल एक वर्ष से पहले हटाए गए 68 थाना प्रभारियों में 3 थाना जसपुर, 4 थाना काशीपुर, 6 थाना बाजपुर, 3 थाना रुद्रपुर, 5 थाना सितारगंज, 4 थाना किच्छा, 4 थाना खटीमा, 4 थाना कुंडा, 5 थाना आईटीआई, 3 थाना पंतनगर, 4 थाना गदरपुर, 4 थाना दिनेशपुर, 4 थाना केलाखेड़ा, 2 थाना पुलभट्टा, 1 थाना ट्रांजिट कैम्प, 6 थाना नानकमत्ता व 6 थाना झनकईया के प्रभारी शामिल है। नदीम को एसएसपी उधमसिंह नगर के कार्यालय के बोर्ड की फोटो उपलब्ध करायी गयी है। इससे स्पष्ट है कि 2008 से अब तक कोई भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपना न्यूनतम दो वर्ष की कार्यकाल अवधि पूर्ण नहीं कर सके है। उपलब्ध सूचना के अनुसार जून 2007 से कार्यरत पीवीके प्रसाद 10 माह में अप्रैल 2008 में हटाए गए जबकि डीजे घिल्डियाल 10 माह में अप्रैल 2009 में हटाये गये, इनके बाद जीएन गोस्वामी 14 माह में जून 2010 में, अजय रौैतेला 14 माह में अगस्त 2011 में, जीएस मर्ताेलिया मात्र दो माह में अक्टूबर 11 में हटाये गए। इसके उपरान्त एक माह डी.आई.जी. अभिनव कुमार के पास प्रभार रहने के उपरान्त पुष्पक ज्योति को नवम्बर 11 में एसएसपी बनाया गया, जो मात्र 5 माह के कार्यकाल के बाद अप्रैल 2012 में हटाए गए।

इसके बाद एनए भरणे 7 माह में नवम्बर 12 में तथा उनकेे बाद एएस ताकवाले 6 माह में मई 13 में व रिधिम अग्रवाल 17 माह में अक्टूबर 14 में हटाया गया। इसके बाद अपने दूसरेे कार्यकाल में एनए भरणे एक वर्ष में अक्टूबर 15 में तथा केवल खुराना 5 माह में मार्च 16 में हटाए गए। इसके बाद दूसरे कार्यकाल में एएस ताकवाले मात्र दो माह मे मई 16 में, कृष्ण कुमार वीके मात्र एक माह में मई 16 तथा पुनः एएस ताकवाले 4 माह में सितम्बर16 में हटा दिए गए। इनके उपरान्त सेंथिल एके राज 6 माह में मार्च 2017 में तथा सदानन्द दांते 19 माह में अक्टूबर 18 में, कृष्ण कुमार वी.के 2 माह में दिसम्बर 18 में तथा उनके बाद 01 जनवरी 2019 से 10 जुलाई 2020 तक कार्यरत रहे बरिन्दर जीत सिंह 19 माह में हटाए गए। इनके उपरान्त 10 जुलाई 2020 से वर्तमान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर कार्यरत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments