Friday, November 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर दूसरे दिन भी गाबा एवं...

4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर दूसरे दिन भी गाबा एवं ढिल्लो की न्याय पदयात्रा जारी 

एफएनएन, सितारगंज: पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा एवं ओंकार सिंह ने दूसरे दिन भी अपनी यात्रा को जारी रखा । आज यात्रा का प्रारंभ उत्तम नगर से हुआ और पहले राउंड में लगातार 11 किलोमीटर चलने के बाद सितारगंज, इसके बाद सितारगंज शहर होते हुए नानकमत्ता तक की पदयात्रा की गईl नानकमत्ता के समय कुल 32 किलोमीटर पदयात्रा कर यात्रा को विराम दिया गया।

पदयात्रा कर रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता ओंकार सिंह ढिल्लों ने कहा आज हम पुलिस परिवारों को पे ग्रेड कम किये जानें के खिलाफ आंदोलन इसलिए कर रहे हैं, यदि यह पे ग्रेड कम हो गया तो इनकी तनख्वाह बहुत कम हो जाएगी, इससे उनके परिवारों को उच्च शिक्षा आदि में भी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । जो परिवार इन्हीं तनख्वाह के सहारे अपने मकान आदि बना चुके हैं, उनको मकानों की किस्ते देने में भी बहुत परेशानी आ सकती हैं! यदि सरकारी कर्मियों को तनख्वाह नहीं मिली तो ऐसे पूरे बाजार में भी चलने वाले आर्थिक चक्र पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ना तय है। इस प्रकार यह समस्या केवल पुलिसकर्मियों की समस्या ना हो कर पूरे समाज की समस्या बन जाएगी ।

युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा ने कहा कि आज हम सब लोग न्याय की जंग लड़ रहे हैं । राज्य सरकार द्वारा समस्त सरकारी कर्मचारियों का विधान उत्पीड़न किया जा रहा है ।पहले आशा कार्यकर्ता, शिक्षक बंधु ,स्वास्थ्य कर्मचारी, उपनल कर्मचारी परेशान थे और अब सरकार ने पुलिसकर्मियों को भी पे ग्रेड कम कर परेशान करना प्रारंभ कर दिया है । इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।इसलिए यह सामाजिक आंदोलन चलाया जा रहा है । पदयात्रा के दौरान श्री गाबा एवं श्री ढिल्लो को भारी जनसमर्थन प्राप्त हुआ। दर्जनों जगह स्वागत कार्यक्रम किये गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments