
एफएनएन, रुद्रपुर : चन्दोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल प्रबन्धन द्धारा शैल भवन (शैल परिषद्) रुद्रपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें कॉलेज के सीनियर डॉ. नितिन कुमार, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव व डॉ. आशीष पंत तथा जूनियर डॉ० प्रगति यादव, डॉ. आशिता गुम्बर, डॉ. काजल बिष्ट, डॉ. जुली, डॉ. दीक्षा पांडे, डॉ. दामिनी रावत, डॉ. स्वेता पांडे, डॉ. प्रियंका मौर्या, डॉ. निदा अली, डॉ. सानिया रिज़वान एवं लैब तकनीशियन नरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में मरीजों का उपचार व जाचें की गईं।
डॉक्टर्स द्धारा मरीजों को खासी, जुकाम, गठिया, बुखार इत्यादि के बचाव व रखरखाव के बारे में बताया गया। निःशुल्क कैंप में लगभग 182 मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण की गयी जिसमें लगभग 54 मरीजों का खून ,पेशाब व अन्य जाचें भी निःशुल्क की गयी। इस निःशुल्क कैम्प को सफल बनाने हेतु कॉलेज प्रबन्धक सागर तिवारी का विशेष योगदान रहा।