
एफएनएन, किच्छा: पूर्व मंडी समिति डायरेक्टर आरिफ कुरैशी ने हरीश रावत से भेंट कर चुनावी समर के बीच सिरौली कला को एक बार पुनः नगर पालिका से अलग किए जाने की भाजपा की मंशा को जाहिर करते उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी प्रदेश की भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों पर इसी प्रकार कुठाराघात कर चुकी है।
कहना था कि जिसके चलते सिरौली क्षेत्र का लगभग ढाई साल विकास कार्य रुक गया। जिसकी उपरांत स्थानीय नेताओं के कोर्ट जाने पर सरकार को बैक फुट पर आना पड़ा तथा सिरौली को विकास की मात्रा कुछ वर्ष मिल पाए। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक बार पुनः सिरौली के अलग होने से स्थानीय जनता को विकास से दूर करने का काम भाजपा सरकार कर रही है।
आरिफ द्वारा मामले को उठाए जाने पर हरीश रावत ने क्षेत्र की जनता को वह आरिफ को स्पष्ट किया कि मामले को गंभीरता से उठाया जाएगा तथा भाजपा अल्पसंख्यकों के खिलाफ विकास विरोधी मनसा को किसी सूरत में भी सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक विरोधीनीतियों में शामिल रही है। सरकार द्वारा अगर सिरौली को अलग करने का कदम उठाया जाता है, तो कांग्रेस का प्रतीक कार्यकर्ता देहरादून सचिवालय तो कुछ करेगा व सिरौली को नगर पालिका से अलग होने से रोकने की जाएगी। इस मौके पर साजिद, कुंदन लाल सक्सेना, सईदुल रहमान, ताहिर मलिक, शरीफ, मलिक इशरौद्दीन थे।

