एफएनएन, लखनऊ: पहले CBI आफिस के गेट पर मारा। बचने के लिए भागे तो अंदर जाकर दूसरा तीर मारा। ASI पर तीर से हमले का वीडियो सामने आया।
राजधानी लखनऊ में दो दिन पहले सीबीआई दफ्तर में तैनात एएसआई पर तीर से हमला किया गया। रविवार को इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है, कि आरोपी दिनेश मुर्मू धनुष की कमान में तीर लेकर आफिस पहुंचा। गेट पर तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह के सीने में तीर मार दिया। वह बचने के लिए अंदर की तरफ भागे तो आरोपी उनके पीछे भागा।
तीर धनुष निकाल कर एएसआई पर हमला कर दिया
डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एएसआई वीरेंद्र सिंह लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात हैं और सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा में नियुक्त हैं। शुक्रवार दोपहर झोला लेकर दिनेश दफ्तर पहुंचा और गेट के किनारे बैठ गया। एएसआई ने दफ्तर आने का कारण पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाहर जाने के लिए कहा तो दिनेश भड़क उठा। कुछ कदम चलने के बाद झोले से तीर धनुष निकाल कर एएसआई पर हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है। दिनेश पूर्व में रेलवे में गैंगमैन था। उसने काफी साल पहले वाराणसी में तैनाती के दौरान रेलवे में निरीक्षक पर 200 रुपये रिश्वत लेने की शिकायत सीबीआई की एंटी करप्शन टीम से की थी, जिसमें आरोपी दरोगा को सजा भी हुई थी।
डेढ़ माह पहले भी पहुंचा था सीबीआई दफ्तर
हजरतगंज स्थित सीबीआई दफ्तर में शुक्रवार दोपहर बिहार के मुंगेर निवासी दिनेश मुर्मू ने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह को सीने पर तीर मारकर घायल कर दिया। एसीपी विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह सीबीआई दफ्तर पहुंचे। पुलिस आरोपी को थाने ले आई। धनुष और छह तीर बरामद किए हैं।