Monday, September 8, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडपहले धोखाधड़ी अब बच्चे की मौत पर फंसे चर्चित सामिया इंटरनेशनल बिल्डर...

पहले धोखाधड़ी अब बच्चे की मौत पर फंसे चर्चित सामिया इंटरनेशनल बिल्डर के सीएमडी और जीएम

कोतवाली में दर्ज हुई चार लोगों के खिलाफ फिर, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

एफएनएन, रुद्रपुर : विवादित और सुर्खियों में रहने वाला सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स अब एक बच्चे की मौत के मामले में बुरा फंस गया है। इस बिल्डर के सीएमडी जमील अहमद और बड़बोले जनरल मैनेजर मरगूब त्यागी समेत कंपनी के चार लोगों की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। ठगी के एक दर्जन मुकदमों के बाद अब इस बिल्डर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होने से पुलिस पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।

लेक सिटी के नाम से मशहूर सामिया इंटरनेशनल की विवादित कॉलोनी में लेक ही मौत की वजह बन रही है। शिवनगर वार्ड नौ रुद्रपुर निवासी शमशेर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बीती 18 अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे उसका छह वर्षीय पुत्र मनराज सिंह एक अन्य बालक के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह सामिया लेक में गिर गया। दूसरे बच्चे ने गेट पर गार्ड को जाकर बताया। गार्ड मौके पर गया, लेकिन उसने बच्चे को बाहर नहीं निकाला, ताकि उसके कपड़े खराब न हों। बाद में वहां काम कर रहे मजदूरों ने बच्चे को निकाला, तो उस समय बच्चे की सांस चल रही थी। आरोप है कि सामिया प्रबंधन न तो उनके बच्चे को अस्पताल ले गया और न ही उन्हें घटना की सूचना दी। एक घंटे बाद जब उन्हें पता चला तो वह बच्चे को लेकर अस्पताल गए, लेकिन रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया।

शमशेर सिंह का आरोप है कि सामिया प्रबंधन ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए थे, जिस कारण उसके पुत्र की जान गई। उसने सामिया के सीएमडी जमील खान, महाप्रबंधक मरगूब त्यागी, प्रोजेक्ट हेड आसिम और रमेश को नामजद करते हुए कहा कि इन लोगों ने तालाब के आसपास न तो तारबाड़ की थी और न ही कोई सपोर्ट लगाई थी। यही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से कोई गार्ड बिठाया था, जबकि तालाब में करीब छह फुट पानी भरा था। इसी लापरवाही के कारण उनके पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments