एफएनएन, रुद्रपुर : ‘क्रिम्सन क्रिसलिस’ अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चीफ़ एजुकेशन आफिसर दलेल सिंह राजपूत, क्रिम्सन मैनेजमेंट टीम -एक्जीक्युटिव चेयर पर्सन श्रीमती फरज़ाना दोहाद वाला, डायरेक्टर-कीर्ति शर्मा, नेशनल मार्कैटिंग एंड एच.आर.हैड़- मिस एना नार्थ रीजनल मैनेजर- सर्वजीत सिंह एवं उप-प्रधानाचार्या चित्रा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की थीम ‘परिवर्तन का आगाज़’ था, जिसका उद्देश्य उन्नति के शीर्ष तक पहुॅंचने के लिए हमें नित नए बदलावों से परिचित कराना, स्वस्थ समाज की स्थापना करना व क्रांति लाकर आदर्श प्रस्तुति के लिए प्रेरित करना था।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा के ‘जीवन का सबसे सुंदर पल वह ही है जब हम परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाते हैं और नवीन सपनों की ओर बढ़ते हैं।’ कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश – स्तुति करके, उनका आशीर्वाद प्राप्त करके किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस संध्या वेला में नाटक, गतका, भंगडा व नृत्य के द्वारा समॉं बॉंध। इस दौरान नन्हें -मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के दौरान २०२२-२३ अकादमिक में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व विद्यालय प्रबंधन की ओर से सर्टिफ़िकेट व ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया। यह समय सभी माता-पिता और गुरुजनों के लिए हृदय को पुलकित करने वाला व गौरवमयी था। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा सभा को संबोधित किया गया।
उन्होंने क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुति की भूरि -भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में बुलंदियों तक पहुॅंचने की हृदय से कामना की। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने बच्चों के चहुॅंमुखी विकास के लिए प्रयत्नशील रहने का आश्वासन दिया। चेयर पर्सन श्रीमती फरज़ाना दोहादवाला ने सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की व क्रिम्सन परिवार को पल्लवित व पुष्पित करने का संकल्प लिया। इस संध्याकालीन कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी दलेल सिंह, श्रीमती फरज़ाना दोहादवाला, मिस एना, मिस कीर्ति एवं सर्वजीत सिंह उपस्थित थे।