Tuesday, January 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, पीएम के तीसरे टर्म से तय हो...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, पीएम के तीसरे टर्म से तय हो जाएगा भारत का टॉप 3 इकोनॉमी में शामिल होना

एफएनएन, नई दिल्ली : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल से यह तय हो जाएगा कि भारत दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में शामिल हो जाएगा। वह ‘विकसित भारत @2047’ पर FICCI (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के नेशनल कॉन्क्लेव में बोल रही थीं।

वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में हमारा पूरा फोकस अगली पीढ़ी को ध्यान में रखकर सुधार करने पर होगा। वह अप्रैल-मई के लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई को ध्यान में रखकर बात रही थीं। बीजेपी को भरोसा पीएम मोदी की अगुआई में पार्टी 2019 के चुनाव से भी अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि मोदी सरकार ने कई सुधार किए हैं और नई सरकार के गठन के बाद भी यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए उद्योग जगत का सहयोग भी मांगा। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत भारत को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और उसे इसका बड़ा लाभ भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें :दंतेवाड़ा के NMDC प्लांट में धंसी चट्टान, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वित्त मंत्री ने इस दौरान डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज बिना डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के कोई भी मुल्क विकसित नहीं हो सकता। ऐसे सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीकों पर खास फोकस करेगी। वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र से उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार काम करने की बात कही।

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

सीतारमण ने कहा कि हम हर उस क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, जिसमें तरक्की की गुजाइंश है। यही वजह है कि सरकार टूरिज्म और डेस्टिनेशन वेडिंग पर भी फोकस कर रही है। इनमें कमाई और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि पीएम मोदी 2024 लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त इसलिए हैं, क्योंकि वे नीति और कानून के माध्यम से ग्रोथ वाले क्षेत्रों पर फोकस कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments