Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरुद्रपुर जैसी लूट गदरपुर में भी, कलेक्शन के 25000 ले गए बदमाश

रुद्रपुर जैसी लूट गदरपुर में भी, कलेक्शन के 25000 ले गए बदमाश

एफएनएन, रुद्रपुर : कैश कलेक्शन कर लौट रहे युवक से तीन बाइक सवारो ने 25 हजार रुपये लूट लिए। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शुक्रवार को सेटिंन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के कलेक्शन कर्मी सूर्य प्रकाश पुत्र बेचेलाल बाइक यूके 06 7465 से कलेक्शन करने के लिए ग्राम खानपुर पश्चिम पहुंचे, उसके बाद उन्होंने रूपपुर ग्राम में कलेक्शन की। समयकरीब 12.35 पर कलेक्शन खत्म कर जब वह अपनी बाइक से गदरपुर लौट रहे थे, उसी दौरान तीन बाइक सवार युवकों ने अपनी बाइक उसकी बाइक के आगे लगा दी। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दो युवक गाड़ी से उतरे। एक बाइक सवार ने कलेक्शन कर्मी सूर्य प्रकाश को पकड़ लिया, उसी दौरान उसकी बाइक गिर गई। दूसरे युवक ने बैग छीन लिया जिसमें 25 हजार रुपए रखे थे। बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। कलेक्शन कर्मी सूर्य प्रकाश ने इसकी सूचना ब्रांच मैनेजर शुभम चौधरी को दी, इसके बाद उसने 100 नंबर पर डायल किया लेकिन फोन नहीं लगा। 112 नंबर पर सूचना दी गई। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद भट्ट, सीओ वंदना चौधरी, केला खेड़ा थानाध्यक्ष भुवन जोशी, बेरिया चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। प्रभारी थानाध्यक्ष शंकर रावत ने बताया की पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में तले की लूट रुद्रपुर में भी की गई थी जिसमें 1200000 रुपए की नकदी लूट ली गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments