Tuesday, July 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहरिद्वार में आज रात से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, स्नान पर्व...

हरिद्वार में आज रात से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, स्नान पर्व के लिए रूट प्लान जारी

एफएनएन, हरिद्वार : सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। रविवार की रात 12 बजे से सोमवार को स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया, सोमवती स्नान को लेकर रूट प्लान जारी कर दिया गया है। कई राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार आएंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।

अत्यधिक दबाव बढ़ने पर मंगलौर से नगला इमरती अंडरपास, लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, एसएम तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया पार्किंग बैरागी कैंप में भेजा जाएगा। पंजाब, हरियाणा से आने वाहन सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344 होते हुए नगला इमरती, कोर काॅलेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी से हरिद्वार आएंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।

दिल्ली से आने वाली पर्यटक बस, ट्रैक्टर-ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान, सेफ पार्किंग, हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा। यूपी के नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी, चंडीचौक होते हुए दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क कराए जाएंगे। देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को नेपालीफार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा से मोतीचूर पार्किंग में भेजा जाएगा।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

यूपी के नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन/बसें रोडवेज बस अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में रहेगा। नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा, बैराज, हाईवे, चंडीघाट चौक अंडर पास से यूटर्न लेकर देहरादून को प्रस्थान करेंगे। नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले आवश्यक सेवाओं को छोड़कर भारी वाहनों को मंडावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुए लक्सर, पथरी, सिंहद्वार होते हुए जाएंगे।

देहरादून-ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा। ज्वालापुर से आने वाले ऑटो विक्रम शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे। जगजीतपुर से आने वाले सिंहद्वार से वापस जाएंगे। कनखल से आने वाले तुलसी चौक से वापस जाएंगे।बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो, ई-रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अंदर से वापस जाएंगे।

  • एडीजी और आईजी गढ़वाल ने भी स्नान पर्व की तैयारियों को परखा

सोमवार आठ अप्रैल को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर एडीजी एपी अंशुमन और आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने मेला नियंत्रण भवन में बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है।

मेला नियंत्रण भवन में पहुंचने पर सेरिमोनियल गार्द ने एडीजी एपी अंशुमन और आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल को सलामी दी। एडीजी एपी अंशुमन ने कहा कि चुनाव के बीच पड़ रहे सोमवती अमावस्या का स्नान का काफी चुनौतीपूर्ण है। स्नान के लिए भारी भीड़ आने की संभावना है। सभी तैयारियां पूरी रखें। अनावश्यक भीड़ को हटाते हुए यातायात प्लान को ठोस तरीके से लागू करें।
आईजी करण सिंह नगन्याल ने कहा कि मेला क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटा लिया जाए। मनसा देवी, चंडी देवी रोपवे का भौतिक निरीक्षण भी किया जाए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवती स्नान पर्व को लेकर यातायात एवं भीड़ नियंत्रण का खाका साझा करते हुए बैकअप प्लान की जानकारी दी।

बताया कि मेला क्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टि से पांच सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। बैठक में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज कुमार गैरोला, सीओ सिटी जूही मनराल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments