एफ एन एन, रुद्रपुर : पांच फरवरी को होने वाला ऑल इंडिया बार एग्जाम का प्रवेश पत्र एक फरवरी को शाम पांच बजे रिलीज होने वाला था, परंतु तकनीकी गड़बड़ी के कारण अब 2 फरवरी को शाम के वक्त रिलीज होगा। यह जानकारी अधिवक्ता सूर्यांश त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं को पूर्ण जानकारी भी जल्द मिल जाएगी।
उनके अनुसार एआईबीई परीक्षा पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में मामला चला। कोर्ट के आदेश के बाद पुनः यह परीक्षा कराई जा रही है। हाल ही में पास करे हुए अधिवक्ता साल भर से इंतजार कर रहे थे। युवा अधिवक्ताओं में एग्जाम को लेकर काफी उत्साह है।