Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीमौका निकल न जाए: इंतजार खत्म..दिल्ली में कल से शुरू होगी सपनों...

मौका निकल न जाए: इंतजार खत्म..दिल्ली में कल से शुरू होगी सपनों के घर की दौड़, 40 हजार लोगों को मिलेगा आशियाना

 

एफएनएन, दिल्ली: सपनों के घर का इंतजार अब खत्म होने को है। सोमवार को रक्षा बंधन से डीडीए हाउसिंग स्कीम का रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है। अलग-अलग श्रेणियों में आवंटन के बाद करीब 40,000 लोगों को उनका अपना आशियाना मिल जाएगा। इनकी शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये रखी गई है। डीडीए का कहना है कि पंजीकरण शुरू होने के बाद करीब एक पखवाड़े तक बुकिंग हो सकेगी। सस्ते फ्लैट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे, जबकि महंगे फ्लैटों की ई-नीलामी की जाएगी। आवासीय योजना को पंजीकरण डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।

सस्ता घर आवास योजना-2024
सस्ता घर आवास योजना-2024 के तहत कुल 34 हजार फ्लैट रामगढ़ कॉलोनी (जहांगीरपुरी मेट्रो के पास), सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में रियायती दरों पर एलआईजी और ईडब्ल्यूएस दोनों फ्लैटों की पेशकश करेगा। यह पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे। इनकी शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये रखी गई है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुल्क 2500 रुपये होगा। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस के लिए बुकिंग राशि 50 हजार रुपये व एलआईजी के लिए 1 लाख रुपये रहेगी। इसमें ग्राहकों को 15% की विशेष छूट भी दी जाएगी। इनमें ग्रीन एरिया के साथ सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

डीडीए सामान्य आवास योजना-2024
डीडीए सामान्य आवास योजना-2024 योजना के तहत जसोला, लोकनायक पुरम और नरेला जैसे इलाकों में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस सहित सभी श्रेणियों के फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। डीडीए की तरफ से इन फ्लैटों की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। पिछले साल के बराबर की कीमत रखी जाएगी। यह फ्लैट भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे। इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क 2500 रुपये रहेगा जबकि ईडब्ल्यूएस की बुकिंग राशि 50 हजार रुपये, एलआईजी की एक लाख रुपये, एमआईजी की 4 लाख और एचआईजी की 10 लाख रुपये है।

डीडीए द्वारका हाउसिंग स्कीम-2024

डीडीए द्वारका हाउसिंग स्कीम-2024 के तहत ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से द्वारका के विभिन्न क्षेत्रों में एमआईजी, एचआईजी और उच्च श्रेणी के फ्लैटों की पेशकश की जाएगी। इससे लोगों को द्वारका के पॉश इलाके में घर खरीदने का अवसर मिलेगा। इनकी कीमत 1.28 करोड़ से शुरू होगी। इन फ्लैट्स में एमआईजी की 10 लाख, एचआईजी की 15 लाख, सुपर एचआईजी की 20 लाख और पेंटहाउस की 25 लाख की बुकिंग राशि होगी।

तैनात किए गए नोडल अधिकारी
फ्लैटों का पंजीकरण होने के 10-15 दिन बाद बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए डीडीए की तरफ से नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, सभी श्रेणी के फ्लैटों को निर्धारित जगह पर देखने का भी लोगों को अवसर मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments