एफएनएन, किच्छा: शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में खेल प्रतिभा को भी निखारना विद्यालय परिवार की प्राथमिकता में होना चाहिए। उक्त वक्तव्य जिला क्रिकेट एसोसिएशन अजय तिवारी ने नालंदा स्कूल में क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ के दौरान कहें। इस मौके पर तिवारी के अलावा विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार दूबे, कौशल कुमार, डॉ बृज किशोर, डॉ मृदुल किशोर व डॉक्टर राहुल किशोर ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलित कर अकादमी का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर मृदुला किशोर व राहुल किशोर ने संबोधन में कहा कि बच्चों को खेल के साथ-साथ बदलते युग में शिक्षा पर भी जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट अकादमी के आरंभ होने के बच्चों को खेल प्रतिभा को भी बेहतर बनाने का मौका मिलेगा श्रीमती किशोर ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं के लिए भी अकादमी के रास्ते खोले गए हैं। जिससे छात्राएं भी उक्त क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।
इधर प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार दुबे ने बताया कि अकादमी की शुभारंभ के साथ हुई बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करने हेतु अकादमी के अतिरिक्त बड़े प्लेग्राउंड में प्रैक्टिस हेतु भी नालंदा परिवार द्वारा व्यवस्था की गई है इसकी अतिरिक्त विद्यालय परिवार से जुड़े बच्चों को अकादमी फीस में 50 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि एकेडमिक के आरंभ होने के साथ ही विद्यालय परिवार की अनेक बच्चों ने एकेडमी ज्वाइन की है इसके अतिरिक्त विद्यालय से बाहर के बच्चों द्वारा भी क्रिकेट प्रैक्टिस हेतु विद्यालय का रुख किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से कमलेश कुमार दुबे, गोपेश पंत, अरविंद दुबे, राणा रणबीर सिंह, डॉक्टर चमन भाटिया, मुकेश अग्रवाल, रवि रावत, सुनील कुमार मौजूद थे।