- जानलेवा कोरोना की तीसरी लहर के तेजी से प्रसार से थरथराई दिल्ली, मरीजों के साथ मौतों में भी उछाल
दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से दिल्ली थरथरा रही है। पिछले कुछ दिनों से मरीजों की तादाद में बढ़ौतरी के साथ ही मौतों के आंकड़ों में भी जबर्दस्त उछाल देखा गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के भयावह खतरे को भांपते हुए लेफ्टिनेंट गवर्नर की मार्फत केंद्र सरकार को पत्र भेजकर दिल्ली को कोरोना से बचाने के वास्ते दिल्ली में एक और लाकडाउन लगाने की इजाजत मांगी है।
शादी समारोहों में 200 के बजाय 50 लोग ही सकेंगे शामिल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ था तो दिल्ली सरकार ने केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 से 200 कर दी थी। कोरोना का बड़ा खतरा भांपते हुए उस आदेश को अब वापस ले लिया गया है। अब शादी में मेहमानों की संख्या पुनः अधिकतम 50 की जा रही है। इसका प्रस्ताव एलजी को भेज भी दिया गया है।
भीड़भाड़ वाले बाजारों में लॉकडाउन लगाने का भी है प्रस्ताव
वह आगे बोले कि हमने दिवाली त्यौहार के दौरान देखा कि कुछ बाजारों में बहुत ज्यादा भीड़ रही जिसके चलते कोरोना संक्रमण तेजी से फैला। ऐसे में हमने एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा है कि हमें जरूरत पड़ने पर बाजारों में सख्ती से लाकडाउन लगाने की अनुमति दें। हालांकि उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि अब त्योहार खत्म हो गए हैं तो शायद इसकी जरूरत न पड़े लेकिन अगर किसी और प्रयास से संक्रमण प्रसार में सुधार न हो तो दिल्ली सरकार को मजबूरी में लॉकडाउन लगाना ही पड़ेगा। केंद्र सरकार को ऐसी स्थिति में बगैर राजनीति किए लाकडाउन लगाने की अनुमति दे देनी चाहिए।