Saturday, August 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीकोरोना अपडेट्सः दिल्ली में एक दिन में मिले 5246 नए मरीज, 99...

कोरोना अपडेट्सः दिल्ली में एक दिन में मिले 5246 नए मरीज, 99 की मौत

एफएनएन,नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खतरे को भांपते हुए दिल्ली सरकार ने कन्टेमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़ा दी है। हालांकि दिल्ली में अभी रात्रि कर्फ्यू लागू नहीं है.

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कंटेंमेंट जोन में 272 इलाके बदले गए हैं. राहत की बात है कि संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है. 5 दिन में 100 से कम मौतें हुई है।

आइए, एक नजर डालते हैं दिल्ली में कोरोना के ताजा हालात पर-

-बीते 24 घण्टे में 61,778 टेस्ट हुए।

-आरटीपीसीआर- 26,080, एंटीजन टेस्ट- 35,698।

-आरटीपीसीआर टेस्ट का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

-फिलहाल संक्रमण दर 8.49 फीसदी है।

-रिकवरी दर 91.38 फीसदी है।

-सक्रिय मरीज़ों की दर 7.01 फीसदी है।

-कोरोना डेथ रेट- 1.6 फीसदी है।

-होम आइसोलेशन में 23,102 मरीज हैं।

-अब तक कुल 59,76,437 टेस्ट हुए हैं।

-कन्टेन्मेंट जोन्स की संख्या 4980 है।

-बीते चौबीस घंटे में मिले 5246 नए मरीज, 99 मौतें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments