Saturday, March 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनैनी प्लाईवुड समेत कई प्रतिष्ठानों में विभाग का छापा, करोड़ों की हेराफेरी...

नैनी प्लाईवुड समेत कई प्रतिष्ठानों में विभाग का छापा, करोड़ों की हेराफेरी का बड़ा भंडाफोड़

  • नैनी प्लाईवुड में मिली बड़ी अनियमितता, पत्रों की जांच हुई शुरू

कंचन वर्मा, रुद्रपुर : जीएसटी में हेराफेरी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले प्रतिष्ठानों पर आज बड़ी कार्रवाई की गई। लालकुआं एवं लालपुर स्थित इन प्रतिष्ठानों में नैनी प्लाईवुड प्रा. लि लालपुर, राहुल कान्ट्रक्टर एवं अमित इण्टरप्राइजेज लाल कुआं शामिल है। इनमें करोड़ों की हेराफेरी सामने आई है। जीएसटी विभाग ने इन प्रतिष्ठानों पर शिकंजा कस दिया है।

आयुक्त राज्य कर उत्तराखण्ड के निर्देशन में केन्द्रीय अभिसूचना इकाई उत्तराखण्ड देहरादून एवं कुमाऊँ स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों की संयुक्त टीम ने यह छापेमारी की है। विशेष अभियान के तहत जीएसटी चोरी में लिप्त उक्त फर्मों की संकलित सूचनाओं के आधार पर उनके व्यापार स्थल पर प्रथमदृष्टया अनुमानित 15 से 20 करोड़ रुपए की हेराफेरी मिली है। अमित इण्टरप्राइजेज लालकुआ, राहुल कॉन्ट्रक्टर एवं नैनी प्लाईवुड लालपुर के व्यापार स्थलों पर यह छापामार कार्रवाई प्रातः 11 बजे शुरू की गई। जांच के दौरान उपरोक्त फर्मों से कुल 2 करोड़ जमा कराया गया। फर्मों में जांच के दौरान राज्य कर के रूप में और धनराशि जमा कराये जाने की सहमति भी दी गई ।

जांच में पाया गया कि उक्त तीनों पंजीकृत व्यापारियों द्वारा इनपुट टैक्स क्रेडिट गलत रूप से दावाकृत करते हुए उपभोग किया गया है। नैनी प्लाईवुड प्रा०लि० लालपुर द्वारा दिल्ली स्थित बोगस फर्मों से खरीद प्रदर्शित करते हुए गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट दावाकृत एवं उपभोग किया गया है।

इसी प्रकार अमित इण्टरप्राइजेज लालकुआ द्वारा प्लाइवुड की ट्रेडिंग के कम में बोगस उ०प्र० स्थित बोगस फर्म से खरीद कर इनपुट टैक्स क्रेडिट को आगे गलत रूप से हस्तान्तरित किया गया है। राहुल कॉन्टैक्टर जो कि मेनपावर के रूप में पंजीकृत है, उसके द्वारा ऐसे माल एवं सेवा अथवा दोनों की खरीद पर इनपुट टैक्स दावाकृत / उपभोग किया गया है, जो कि उसके मुख्य व्यापार से सम्बद्धता नहीं रखते हैं। जांच के दौरान टीमों द्वारा उक्त फर्मों के स्वामियों एवं प्रतिनिधियों के बयान दर्ज किये गये, एवं पंचनामा रेखांकित की गई। टीमों में गौरव पंत सहायक आयुक्त, शटीकाराम चन्याल सहायक आयुक्, उर्मिला पिंचा सहायक आयुक्त, हरिओम वर्मा सहायक आयुक्त, नन्दन गिरि सहायक आयुक्त, अश्वनी कर्णवाल, संदीप अरोरा, संध्या रावत, मितेश्वरानन्द, राजीव अग्रवाल राज्य कर अधिकारी कुन्दन सिंह पांगती आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments