Wednesday, September 17, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीदिल्ली किसान रैली में झड़प के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

दिल्ली किसान रैली में झड़प के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

एफएनएन, देहरादून : दिल्ली में किसान रैली के दौरान हुई झड़प के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व नैनीताल को निर्देशित किया है कि जिलों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कड़ी की जाए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा है। गौरतलब है आज मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्‍ली में किसानों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई। दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर परेड के लिए रूट तय किए हुए थे। इसके बाद भी दिल्‍ली की सड़क उपद्रव किया।

इसी को लेकर उत्‍तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस संबंध में आज मंगलवार को उत्‍तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व नैनीताल के एसएसपी को निर्देशित किया है कि जिलों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कड़ी की जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments