
एफएनएन, नई दिल्ली : दिल्ली के इंडिया गेट और कर्तव्य पथ इलाके में जहरीली स्मॉग की चादर छाई हुई है, जहां सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई 222 है जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं आईटीओ इलाके में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है, जहां एक्यूआई 269 दर्ज किया गया है।
राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ जैसे प्रमुख क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 222 दर्ज किया गया, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है। इसी तरह, आईटीओ में भी एक्यूआई 269 तक पहुंच गया है, जो गंभीर वायु प्रदूषण का संकेत है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों ने राजधानीवासियों की चिंता बढ़ा दी है।





