एफएनएन,रुद्रपुर : देह व्यापार में लिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस ने मौके से एक नाबालिग लड़की को भी बरामद किया है। जो रुद्रपुर क्षेत्र की बताई जा रही है । जानकारी मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने हंस विहार कॉलोनी फेस वन भूरारानी रेलवे ट्रैक के समीप एक घर में छापा मारा । जहां 2 लोग एक नाबालिग लड़की से देह व्यापार करवा रहे थे ।टीम ने मौके से ग्राम हिम्मतपुर जमुआ थाना कालाढूंगी नैनीताल व हाल हंस विहार कॉलोनी राकेश रोशन पुत्र स्वर्गीय जीत मसीह तथा ग्राम जिगना थाना मीरगंज जिला गोपालगंज बिहार व हाल ट्रांजिट कैंप निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र सिद्धार्थ प्रसाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और नाबालिग लड़की से पूछताछ की जा रही है।