एफएनएन, सीतापुर : सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र के ककरघटा पुल के नीचे गोमती नदी में 50 गोवंशों के शव उतराते मिले। इन शवों पर बजरंग दल कार्यकर्ताओ की सोमवार दोपहर नजर पड़ी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गोवंशों के शव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
एसडीएम अनिल रस्तोगी ने बताया कि तहसीलदार व पुलिस टीम को मौके पर भेजकर पड़ताल कराई जा रही है। वहीं, डीएम व एसपी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।