एफएनएन, हल्द्वानी : हल्द्वानी में आज आम आदमी पार्टी में तिरंगा संकल्प यात्रा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल सहित कई नेता शामिल हुए। हल्द्वानी के मंगल पड़ाव से रामलीला ग्राउंड तक निकाली गई तिरंगा संकल्प यात्रा में हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ताओं और लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि अरविंद केजरीवाल को रामलीला ग्राउंड के बजाय सड़क पर ही लोगों को संबोधित करना पड़ा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2022 में यदि उत्तराखंड की जनता मौका देगी तो उत्तराखंड की तस्वीर बदल दी जाएगी, उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार बनाकर बेरोजगारों को रोजगार और बिजली फ्री दे सकती है तो उत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिहाज से बदलाव क्यों नहीं किया जा सकता। लिहाजा यदि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी तो उत्तराखंड की दिशा और दशा बदल दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है उत्तराखंड के लोग आम आदमी पार्टी को जरूर मौका देगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड पलायन प्रदेश बन गया है रोजगार के लिए यहां के युवा दूसरे प्रदेशों का रुख कर रहे हैं ऐसे में लोगों को आगे आना होगा।