- पूर्व सभासद राजेश गंगवार की गिरफ्तारी को लेकर उठे सवाल
एफएनएन, रुद्रपुर : पूर्व सभासद राजेश गंगवार की गिरफ्तारी को लेकर उठ रहे सवालों ने एक बार फिर पुलिस की साख पर बट्टा लगाया है। लोगों का कहना है कि पूर्व सभासद ने खुद पीरूमदारा में आत्मसमर्पण किया है जबकि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी दिखाकर अपनी पीठ थपथपा ली। ऐसा आरोप पुलिस पर पहली बार नहीं लगा है। इससे पूर्व भी कई मामलों में पुलिस ने आत्मसमर्पण को गिरफ्तारी दिखा कर खुद का कलर ऊंचा किया है। आपको बता दें कि पार्षद प्रकाश सिंह धामी की हत्या के मामले में पूर्व सभासद राजेश गंगवार मुख्य आरोपी था। पिछले काफी दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। इस बीच अचानक रविवार को उसकी गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस पर आरोप लगने लगे। लोगों का कहना है कि राजेश ने आत्मसमर्पण किया है जबकि पुलिस उसको गिरफ्तार दिखा रही है। राजेश के बाद अब पुलिस को उसके भाई अन्नू की तलाश है। उसकी तलाश में भी दबिश दी जा रही है। अन्नू भी काफी शातिर है। इसके साथ ही शूटर भी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। कुल मिलाकर यह मामला अब हाई प्रोफाइल हो गया है क्योंकि इस मामले में राजनीतिक संरक्षण के आरोप भी लग रहे हैं। हालांकि पुलिस का सारे आरोपों से इंकार है। पुलिस का कहना है कि राजेश को मुखबिर की सूचना पर ही पकड़ा गया है और कुछ लोग बेवजह पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।