- मॉल, रेस्टोरेंट्स और धार्मिक स्थलों को भी खोलने के आदेश
एफएनएन, रुद्रपुर : उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 29 जून तक बढ़ा दिया गया है, हालांकि व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए सरकार ने बाजार को सप्ताह में 5 दिन खोलने के आदेश दिए हैं। शनिवार और रविवार को बाजार नहीं खुल सकेंगे। इसके साथ ही मॉल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थलों को भी खोलने के आदेश दिए गए हैं। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल की ओर से जारी s.o.p. में कहा गया है कि सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक बाजार खोले जा सकेंगे, वहीं रेस्टोरेंट 50% क्षमता के अनुसार खोले जाएंगे। इनका समय रात 10:00 बजे तक का होगा। 10:00 से लेकर सुबह 6:00 बजे तक रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। इसके साथ ही 2 गज की दूरी और मार्क्स जरूरी का हर हाल में पालन किया जाएगा।