एफएनएन, रायपुर: कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है| आदेश के अनुसार, 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक पूरे शहर में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा|
कोरोना का कहर: 1 लाख 15 हजार से ज्यादा नए केस के साथ टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज्यादा मामले
कोरोना मामलों ने भारत में अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं| दूसरी बार देश में एक दिन में एक लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं| स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,15,736 नए कोरोना केस आए और 630 लोगों की जान चली गई है| हालांकि 59,856 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं| इससे पहले 4 अप्रैल को एक लाख तीन हजार नए कोरोना केस आए थे|
यूपी सरकार नाइट कर्फ्यू पर करे विचार: हाईकोर्ट
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रात में कर्फ्यू लगाने पर विचार करने को कहा है| कोर्ट ने कहा कि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के कदम उठाए हैं, लेकिन सरकारी निर्देशों का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है| साथ ही प्रदेश के लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हुए उसे निभाने की अपील भी की है| कोर्ट ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सरकारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है|