एफएनएन, नानकमत्ता : नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 9:00 बजे पिता और पुत्र अपनी बाइक यूके 06 क्यू 5439 से खटीमा से नानकमत्ता आ रहा रहे थे।
तेज रफ्तार से सितारगंज से खटीमा जा रहे तेल से भरे कंटेनर यूके 18सीए 7138 चालक की नींद की झपकी लगा गई और ग्राम सिद्धा नवदिया नेशनल हाईवे पुल पर बाइक सवार युवक इस्लामनगर उम्र खुर्द खटीमा निवासी पिता जहीर अहमद पुत्र वजीर अहमद, अमन पुत्र जहीर अहमद दोनों को बुरी तरह रौंद दिया। पिता और पुत्र की मौके पर मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव,अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों की मदद से 108 से खटीमा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। देखते देखते ग्रामीण को भी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए इधर बताया कि जहीर अहमद राजमिस्त्री का काम करता था। पिता पुत्र की मौत के बाद दोनों के परिवारजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो के बुरा हाल।