एफएनएन, जसपुर : नाबालिक लड़की से पुलिस के सिपाही द्वारा बलात्कार प्रकरण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उप निरीक्षक प्रदीप पंत व कांस्टेबल प्रवीण कुमार को ड्यूटी में लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। उप निरीक्षक प्रदीप पंत को सूचना मिली थी कि लकड़ी मंडी चौराहे पर एक लड़की व दो लड़के खड़े हैं। लड़की काशीपुर की है जो दिनांक 17/06/ 2021 से काशीपुर से लापता है उक्त सूचना पर उप निरीक्षक प्रदीप पंत और कांस्टेबल प्रवीण कुमार के साथ लकड़ी मंडी चौराहे पर पहुंचे तो उनके द्वारा कॉन्स्टेबल अमित को लड़की को थाने ले जाने के लिए कहा गया। प्रदीप पंत एनडीपीएस की सूचना हेतु क्षेत्र में रवाना हुए। कांस्टेबल प्रवीण कुमार द्वारा लड़की के साथ जो लड़के आये थे उनकी मोटरसाइकिल को थाने पहुंचाने के लिए कहा गया ।कांस्टेबल चालक अमित कुमार द्वारा लड़की को अपनी गाड़ी में बैठा कर होटल ले जाया गया। जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर कॉन्स्टेबल अमित कुमार को जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त प्रकरण में उप निरीक्षक प्रदीप पंत व कांस्टेबल प्रवीण कुमार की लापरवाही को मानते हुए उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।