एफएनएन, देहरादून : राहुल गांधी को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाने के विरोध में कांग्रेसियों ने राजभवन कूच करने पहुंचे। हाथीबड़कला के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर नोकझोंक ओर धक्का मुक्की हुई।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी को जांच के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने और एआईसीसी मुख्यालय दिल्ली को सील किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया।
वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार हिटलरशाही पर उतर आई है। लोकतंत्र को खत्म किए जाने की साजिश रची जा रही है। प्रदेश अध्य्क्ष करन मेहरा, खटीमा विद्यायक भुवन कापड़ी, सूर्यकांत धस्माना,दिनेश अग्रवाल, गरिमा दसोनी,लाल चंद शर्मा,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के बयानों के बहाने परेशान कर रही है। जो निंदनीय है। नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा इसके विरोध में कांग्रेसी बृहस्पतिवार को देहरादून में राजभवन का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।