एफएनएन, किच्छा : सेंट पीटर स्कूलए में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विद्यालय के सभी शिक्षकों व छात्रों के द्वारा स्वच्छताअभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को पूरा करना है। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सिस्टर लूसियाए फादर सौरभ सभी शिक्षकों व छात्रों के द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय में सभी कक्षाओं के छात्र.छात्राओं के द्वारा भाषणए कविता गायन स्लोगन ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में फादर सौरभ ने महात्मा गांधी के जीवन के सिद्धांत सत्य और अहिंसाश् के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को उस मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।