Thursday, September 18, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर...

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चुघ ने वितरित की पूजा सामग्री व कैलेंडर

एफएनएन, रुद्रपुर : वरिष्ठ भाजपा नेता और रामभक्त भारत भूषण चुघ का 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूजा सामग्री व कैलेंडर वितरण करने का अभियान लगातार जारी है । इस भीषण सर्दी में आज प्रातः वह संजय नगर खेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में शीश नवाया और प्रभु श्री राम के जयकारे के साथ पूजा सामग्री व कैलेंडर वितरण का अभियान प्रारंभ कर दिया। उन्होंने कहा कि यह देश प्रभु श्री राम का है और पूरी देश की जनता प्रभु राम की अनुयाई है। ऐसे में यह सौभाग्य का विषय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है। पिछले 500 वर्षों से प्रभु राम टाट में निवास करते थे।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

 

आज करोड़ों लोगों की आस्था के पश्चात प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे, जो पूरे देश का गौरव व हर्ष का पल है।इसको लेकर आज भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और रामभक्त भारत भूषण चुघ ने संजय नगर खेड़ा में घर-घर जाकर पूजा सामग्री और कैलेंडर का वितरण किया ।सर्वप्रथम श्री चुघ ने संजय नगर के मंदिर जाकर माथा टेका और वहां के पुजारी जी को सामग्री भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया।

उसके पश्चात भाजपा नेता चुघ अपनी टीम के साथ भगवान श्री राम के जयकारों के संजय नगर खेड़ा के घर-घर पहुंचे जहां उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लिया और उन्हें पूजा सामग्री व कैलेंडर वितरित किए। उन्होंने कहा कि पुरातन पीढ़ी से लेकर वर्तमान पीढ़ी तक सभी के दिलों में एक ही अलख जल रही थी कि प्रभु राम अपने घर में विराजे और आज यह सदियों का सपना पूरा हो रहा है।


उन्होंने कहा कि यह ऐसा पल देशवासियों के लिए आया है कि जिस पर करोड़ो हिंदू गर्व कर सकते हैं कि जब सदियों से हिंदुओं के आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे।श्री चुघ ने लोगों से अपील की 22 जनवरी को घर-घर में दिया जलाएं और भगवा ध्वज स्थापित करें।

इस दौरान संजय नगर खेडा वासियों में खास उत्साह देखने को नजर आया और लोगों ने जय श्री राम का स्मरण किया ।इस मौके पर सत्यपाल गंगवार, शिवकुमार शिबू ,ललित सिंह बिष्ट, मनोज कुमार ,मुकेश मंडल, लक्ष्मण, सनी ,रविंद्र विश्वास, शेखर राय, मनमोहन सिंह ,रविंद्र कुशवाहा, जितेंद्र ,शिव छाबड़ा,राज कोली, मोनिका, उर्मिला, माधुरी ,कविता, देवरानी, सुलता, द्रोपती रोहित गुप्ता ज्ञान सिंह चौहान संजय सिंह सुभद्रा ,रामवती समेत तमाम लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments