जुगनू खान, काशीपुर: काशीपुर के गंगे बाबा रोड स्थित एक प्रतिष्ठित कांग्रेसी नेता के गोदाम में वहां पर कार्य कर रहे चौकीदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही घटना की खबर आसपास के लोगों को लगी लोगों की भीड़ वहां पर एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है ।
यहां बता दें कि गंगे बाबा रोड स्थित कांग्रेसी नेता आशीष अरोड़ा बॉबी के गोदाम में बीते 15 दिन पूर्व आये मोहल्ला कानूनगोयान निवासी प्रेम कुमार पुत्र श्री रामप्रकाश 65 वर्ष आशीष अरोरा बॉबी के गोदाम पर चौकीदारी कर रहा था । बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है । घटना के घटते परिवार में मातमी कोहराम मच गया ।