Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडगुरुकुल एक्सपोजीशन में दिखी बच्चों की वैज्ञानिक सोच

गुरुकुल एक्सपोजीशन में दिखी बच्चों की वैज्ञानिक सोच

एफएनएन, किच्छा:  गुरुकुल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए गुरुकुल एक्सपोजीशन का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी भविष्य की सोच को रखा। बच्चों की प्रस्तुति देखकर निर्णायक व अभिभावकों ने बच्चों की पीठ थपथपाई। गुरुकुल एक्सपोजीशन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी डी.एस. राजपूत व डेपुटी सिटी को-ओर्डिनेटर (सी.बी .एस.ई.) डॉ. पुनीत गोयल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। बाद में बच्चों के द्वारा लगाए गए मॉडल स्टॉप पर निरीक्षण कर उनसे कई सवाल-जवाब किए।

गुरुकुल एक्सपो में मोईस्चर कंट्रोलर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ए.टी.एम्. मशीन, मोबाइल रेडिएशन, नेशनल एजुकेशन पालिसी, सोलर सिस्टम, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, ज्वालामुखो, चंद्रयान 3, कॉमर्स सिटी, ह्यूमन हार्ट, वाटर प्यूरीफायर आदि कई प्रकार के मॉडल लगाये गए और बच्चों द्वारा उस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा एन.सी.सी. कैडेट्स को रैंक प्रदान की गई जिसमे आशीष यादव को सीनियर अंडर ऑफिसर, साक्षी गुप्ता को अंडर ऑफिसर अनुज गंगवार एवं तरनजीत कौर को सी.क्यू.एम्.एस. बनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों के प्रतिभा को सराहा और कहा कि विज्ञान ने हमारे जीवन शैली को आसान बना दिया है।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

विद्यालय में इस तरह की पहल बच्चों में वैज्ञानिक सोच, उत्साह और अनुसंधान की मानसिकता के दृष्टिकोण को विकसित करता है। यह एक ऐसा अवसर है जहां छात्र- छात्राओं की क्षमता एवं दक्षता का बेहतर मूल्यांकन होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में ज्ञान विज्ञान के प्रति अभिरूचि पैदा करना एवं अंधविश्वास से मुक्ति दिलाते हुए वैज्ञानिक चेतना का संचार करना है।

विद्यालय चैयरमेन दिनेश भाटिया ने कहा कि बाल वैज्ञानिक भविष्य के वैज्ञानिक हैं। बच्चों को निरंतर नई सोच के प्रति प्रेरित करने एवं अवसर प्रदान करने की जरूरत हैं। इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

विद्यालय प्रबंधक डॉ. चमन भाटिया ने बताया कि गुरुकुल एक्सपोजीशन का आयोजन बच्चों में अपनी कला तथा संस्कृति के प्रति जागरूक होने के लिए तथा ‘करके सीखो’ नीति पर किया गया।

यह भी पढ़ें:यूकेपीएससी: ग्रेजुएट युवाओं के लिए आयोग ने दो साल में निकाली केवल तीन भर्तियां, नौकरी के लिए युवा परेशान

इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर डॉ. कमल भाटिया, फाउंडर प्रिंसिपल रेखा भाटिया, प्रशासक वाणी भाटिया , प्रधानाचार्या सुरभि रस्तोगी, उपप्रधानाचार्या स्मिता सक्सेना, लिटिल एंजेल स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेश दुबे, हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments