Saturday, April 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसर्वर डाउन से स्टोन क्रशरों को हो रही परेशानी पर मुख्यमंत्री ने...

सर्वर डाउन से स्टोन क्रशरों को हो रही परेशानी पर मुख्यमंत्री ने की वैकल्पिक व्यवस्था, एलएससी इंफ्राटेक ने आभार जताया

एफएनएन, रुद्रपुर : 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में साइबर हैक होने के कारण सर्वर डाउन होने से माइनिंग विभाग की साइड बंद हो गई थी। इस दौरान विभाग का इवन्ना पोर्टल बंद होने से खनिज क्रय करने हेतु अत्यधिक परेशानी हो रही थी और उद्योगों में कार्यरत लोगों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया था।

स्टोन क्रशर्स द्वारा इस संबंध में अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उक्त का तत्काल संज्ञान लेते हुए आपात बैठक बुलाकर इसके तत्काल समाधान के निर्देश दिए थे।खनन विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में ई रवन्ना प्रपत्र के स्थान पर तत्काल प्रपत्र, -जे से वैकल्पिक व्यवस्था करके खनिज का संचालन शुरू कर दिया गया है।

उत्तराखंड के प्रतिष्ठित उद्योगपति एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशक अभिषेक अग्रवाल द्वारा इस हेतु मुख्यमंत्री एवं खनन विभाग के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं खनन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा समस्या के निस्तारण हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कर सभी स्टोन क्रशर उद्योग के साथ ही प्रदेश की जनता को भी राहत दी है।

यह भी पढ़ें-तिरुपति बालाजी मंदिर को देशी घी आपूर्तिकर्ता के रुड़की स्थित कंपनी में छापा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments